बाराबंकी। बदोसरायं कोतवाली परिसर में मारपीट की तहरीर लेकर थाने पहुची गरीब महिला व उसके परिजनों से कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह की मौजूदगी में ड्यूटी पर तैनात दीवान ने की अभद्रता। मौके पर महिला सिपाही होने के बावजूद दीवान ने धमकी देते हुए जबरन हाथ पकड़कर भगाया, दबंगो द्वारा मामूली विवाद के बाद महिला की जमकर पिटाई किये जाने की शिकायत लेकर थाने पहुँची थी फरियादी महिला। सोशल मीडिया पर वीडियो में बदोसराय का अमानवीय चेहरा हुआ वायरल, बाराबंकी पुलिस सेल ने मामले का संज्ञान लेकर एएसपी उत्तरी को सौपी जांच।