Suresh Raina shares Heart touching post for Actor Sushant Singh Rajput on Twitter. The sudden death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput had left his fans in a state of shock. The late actor died by suicide at his residence on June 14. Sushant had made his big-screen debut just seven years ago and had already delivered number of hits.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के जीवन पर बनी फिल्म में उनकी भूमिका को सिल्वर स्क्रीन पर जीने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन ने उनके फैंस को झकझोर दिया। उन्होंने इस साल 14 जून को अपने ब्रांदा वाले घर में आत्महत्या कर ली थी, हालांकि इसकी जांच जारी है और ये साफ नहीं हो पाया है कि ये हत्या थी या आत्महत्या। सुशांत एक उबरते हुए एक्टर तो थे ही साथ ही साथ वो क्रिकेट भी काफी पसंद करते थे।
#SushantSinghRajput #SureshRaina #MSDhoni