तीन साल बाद 'सोने' की अयोध्या!: राम मंदिर का नवनिर्माण with Mahendra Pratap Singh (Ep-4)

Patrika 2020-08-21

Views 71

अयोध्या में राममंदिर Ram Mandir के लिए आधारशिला (foundation-stone laying ceremony) रखने के साथ ही भारत के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू हो गया है। 3 साल बाद जब रामलला का भव्य मंदिर (Ram Mandir temple) बनकर तैयार होगा, तब तक भारतीय पर्यटन (Indian Tourism) के नक्शे में इक्ष्वाकुपुरी (Ikshvakupuri) नाम की एक आध्यात्म नगरी (Spiritual city) भी जुड़ जाएगी। वैदिक ज्ञान (Vedic knowledge) का यह प्रमुख केंद्र तो होगी ही, रामराज्य (Ramrajya) की परिकल्पना को साकार करता अत्याधुनिक शहर भी होगा। दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करने वाली अयोध्या नगरी के निवासियों ने पिछले 50 साल से केवल विध्वंस और तनाव ही देखा है। अब अयोध्या बड़ी तेजी से बदल रहा है। अयोध्या के पुनर्निर्माण (Reconstruction) और इसके कायाकल्प (Rejuvenation) के लिए पांच हजार करोड़ से ज्यादा खर्च हो रहे हैं। जिस तरह रामनगरी का विकास हो रहा है, तीन साल बाद सोने की अयोध्या होगी।...तो क्या अब रामनगरी पुराने जख्मों पर मरहम लगा पाएगी। क्या यह शहर अपने नागरिकों का ख्याल रख पाएगा। यह जानने के लिए देखते रहें- राम मंदिर का निर्माण... जानिए राम मंदिर का नवनिर्माण with Mahendra Pratap Singh के इस एपिसड में..

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS