शाहजहांपुर के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के हथपरा में गुरूवार को जमीनी विवाद में हुई थी मारपीट। इस घटना में एक वृद्ध की हुई थी मौत। आज इस विवाद ने लिया सांप्रदायिक हिंसा का रूप। एक संप्रदाय के लोगों ने गांव को घेरा, गाड़ियों से पेट्रोल निकालकर की घरों में आगजनी। पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद। स्थिति तनावपूर्ण मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं। जमीनी विवाद के झगड़े मे पुलिस ने कल ही दर्ज कर लिया था मुकदमा। 5 लोगो को किया था गिरफ्तार।