Suresh Raina gets emotional after getting Prime Minister Narendra Modi's Letter | वनइंडिया हिंदी

Views 85

Prime Minister Narendra Modi has also penned down a tribute for retiring Indian cricketer Suresh Raina who joined MS Dhoni into retirement on August 15.Modi lauded Raina's contribution to Indian cricket and said he was too young to retire. Lauding Raina, who was one of the finest fielders of his generation.Suresh Raina Thanks PM Modi for his letter.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को भी एक खत लिखा है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम सोशल मीडिया के जरिये इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी।सुरेश रैना ने पीएम मोदी का पत्र अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''जब हम खेलते हैं, हम अपना खून-पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर प्रशंसा कुछ नहीं हो सकती, जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह हासिल होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए धन्यवाद। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं।''

#PrimeMinisterModi #SureshRaina #PMlettertoRaina

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS