What Babe Ruth was to baseball and Wilt Chamberlain was to basketball, Usain Bolt is to sprinting. His body, mind and skills function on a level that seems superhuman at times. The numbers are there to back it up—Usain has demolished the record books at the 100-meter and 200-meter distances, and he wins races so convincingly that it seems at times that he is running against junior high runners. His return to the Olympic stage in 2012 was one of the year’s most anticipated cultural events. Indeed, Usain has truly transcended sport.
अगर मैं आपसे पूछूँ कि धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला इंसान कौन है? तो आप शायद यूसेन बोल्ट का नाम लेंगे. क्योंकि इस इंसान ने वो कारनामा किया है, जो आज तक किसी और धावक ने नहीं किया था. यूसेन बोल्ट तेज दौड़ने का पर्याय बन चुके हैं. आज भले ही रेस ट्रैक पर यूसेन बोल्ट बोल्ट आपको दौड़ते हुए नहीं दिखेंगे. क्योंकि उन्होंने एथलेटिक्स को अलविदा कह दिया है. कल कोई और यूसेन बोल्ट से भी तेज दौड़ने वाला स्प्रिंटर आएगा. पर यूसेन बोल्ट ने जो अपनी एक विरासत छोड़ गए हैं. उसकी भरपाई करने में सालों लग जाएंगे. 100 मीटर की रेस मात्र 9.58 सेकंड में.
#UsainBolt #Jamaica #Athletics