England vs Pakistan, 3rd Test Preview: Do or Die match for Azhar Ali in Southampton | वनइंडिया हिंदी

Views 227

England has a 1-0 lead going into this match and so it cannot lose the series. Pakistan has not lost a series to England in the last decade and this is another opportunity for it to try and level the playing field. Since only a total of 96 overs were possible in the second test, the players are going to be very fresh for the third test. The rain may force the groundsman to opt for the same pitch for this match, although, we are still hoping for a fresh surface for this match. England vs Pakistan 3rd Test Match 2020 is going to be played at the Rose Bowl, Southampton, starting on the 21st of August 2020.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीच का आखिरी मुकाबला साउथहैंपटन में कल यानी 21 अगस्त से खेला जाना है. इंग्लैंड इस सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है, वहीं दूसरा मुकाबला खराब रोशनी और बारिश के कारण ड्रॉ रहा था. अब पाकिस्तान के लिए ये मैच करो या मरो जैसा हो गया है. अगर सीरीज बराबरी पर रोकनी है तो हर हाल में पाकिस्तान को रोज बाउल में होने वाले इस मुकाबले को जीतना होगा. अगर मैच ड्रा होता है तो टीम सीरीज गंवा देगी. अजहर अली की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. अगर पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान आसानी से अपने हाथ से न जाने देता तो शायद आज पाकिस्तान की जगह इंग्लैंड होता.

#ENGvsPAK #AzharAli #JoeRoot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS