Regarding cancellation of compartment examinations of 10th and 12th of Central Board of Secondary Education i.e.The students petitioned the Supreme Court. These petitions were heard on Thursday. During the trial, the Supreme Court dismissed the petition seeking direction to CBSE to ensure that the petitioner and other students of class 10th and 12th appeared in the compartment examination during the circulation of COVID 19. Do not be forced to be. The court has allowed the petitioners to challenge the notification issued by CBSE.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि की cbse की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं रद्द करने को लेकर
छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। इन याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई हुई। सनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें CBSE को निर्देश देने की मांग की गई थी कि वो ये सुनिश्चित करे कि याचिकाकर्ता और कक्षा 10 वीं और 12 वीं के अन्य छात्रों को COVID 19 के प्रसार के दौरान कम्पार्टमेंट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए मजबूर न किया जाए।कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को CBSE की तरफ से जारी नोटिफिकेशन को चुनौति देने की अनुमित दी है।
#CBSE #CBSECompartmentExam2020