भारत के सबसे स्वच्छ शहरों के मामले में मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) शहर ने एक बार फिर बाजी मार ली है. देश के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण 'स्वच्छ सर्वेक्षण 2020' (Swachh Survekshan 2020) में इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना है. केंद्र सरकार ने इंदौर को लगातार चौथी बार देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया है. इसके साथ ही इंदौर ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान हासिल किया है.#Madhyapradesh #SwachhBharatAbhiyan2020 #cleanestcityIndore