IPL 2020 : BCCI ने अब किया टाइटल स्‍पॉन्‍सर का ऐलान, लेकिन डील का जिक्र नहीं

NewsNation 2020-08-20

Views 4

IPL 2020| IPL 13| Dream 11| IPL Sponsor| IPL 2020 Title Sponsor| Dream 11 IPL| BCCI| BCCI Dream 11 Deal| Mumbai Indians| Chennai Superkings|
आईपीएल की तैयारी जारी है. अब से ठीक एक महीने बाद यूएई (UAE) में आईपीएल (IPL 2020) का पहला मैच खेला जाएगा.  इस बार आईपीएल का उद्घटक मैच पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और तीन बार की विजेता चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) के बीच होगा. अब 21 अगस्‍त से टीमें यूएई के लिए रवाना भी हो जाएंगी, लेकिन इस बीच आईपीएल के टाइटल स्‍पॉन्‍सर के रूप में ड्रीम 11 का नाम सामने आया है. हालांकि यह बात मंगलवार को ही पता चल गई थी कि आईपीएल 13 का टाइटल स्‍पॉन्‍सर ड्रीम 11 होगा, लेकिन इसके एक दिन बाद बुधवार को इस ऑफिशियल ऐलान किया गया. साथ ही बीसीसीआई की ओर से जो प्रेस नोट जारी किया गया है, उसमें डील के बारे में जिक्र नहीं है.   यानी इसमें यह नहीं बताया गया है कि डील कितने में हुई है. वहीं आईपीएल और ड्रीम 11 की दोस्‍ती 2021 और 2022 तक चलने की बात की जा रही थी, जो अब फंसती हुई दिखाई दे रही है. आज हम आपको 2021 और 2022 की भी बात बताएंगे.
#IPL2020 #Dream11 #IPLSponsor

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS