धू धू कर जल गया विद्युत उपकेंद्र

Patrika 2020-08-20

Views 48

गाजीपुर के दिलदार नगर क्षेत्र में आज सुबह पावर हाउस में आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, हालांकि बीच मे उनका पानी भी खत्म हो गया जिसके बाद स्थानीय नहर से जनता की मदद से पानी भर कर आग पर काबू पाया गया है। लेकिन तबतक आग की लपटों ने 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर को अपने आगोश में ले लिया था। आशंका जताई जा रही है की 10 एमबीए के ट्रांसफार्मर से पावर हाउस को भी भारी नुकसान हुआ है। फिलहाल बिजली विभाग के जेई तापस प्रसाद ने मौके पर बताया कि अचानक आवाज़ के साथ आग लग गयी तो हम लोगो ने पुलिस और फायर को सूचना दी, फिलहाल क्षति का अभी आकलन किया जा रहा है। जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS