Martyr Lavkush Sharma was cremated with state honors in Airam village of Ratni block in his native village in Baramulla, Jammu and Kashmir today. After the Guard of Honor, when his 7-year-old son Suraj lit his father. The whole atmosphere became effective. There was a huge flood in the village with the last sight of his earthen lal. Martyr's wife Anita Kumari Parthiv kept crying in the body.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद लवकुश शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ आज उनके पैतृक गांव रतनी प्रखंड के अईरा गांव में अंतिम संस्कार किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद जब 7 साल के बेटे सूरज ने अपने पिता को मुखाग्नि दी। पूरा वातावरण कारुणिक हो गया। अपने मिट्टी के लाल के अंतिम दर्शन को लेकर गांव में जन सैलाब सा उमड़ पड़ा। शहीद की पत्नी अनीता कुमारी पार्थिव शरीर मे लिपट कर रोती बिलखती रही।
#Baramulla #LavkhushSharma #LavkhushSharmaFuneral