भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए और एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। Gfx in ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 64531 मामले सामने आए और 1092 लोगों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 2767273 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 676514 एक्टिव केस है.