उन्नाव। दिनदहाड़े गोली चलने से क्षेत्र में दहशत। भजन गायक रवी नादान को लगी गोली। जुआँ खेलने से मना करने पर दबंगों ने की फायरिंग। अवैध असलहे की फायरिंग से 3 अन्य लड़कियों को लगे छर्रे। लाठी डंडों व गोली से चार लोग हुये गम्भीर घायल। सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी। थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के रूरी शादीपुर गाँव की घटना।