सुशान्त सिंह केस पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय स्वागत योग्य

Patrika 2020-08-19

Views 60

काँग्रेस ने आज अभिनेता सुशान्त सिंह राजपूत केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में में अपराध की कमी का आँकड़ा आना एक कल्पना बताया है | इसके अलावा कोरोना के मामले और बाढ़ के बचाव के मामले में बड़ा भ्रष्टाचार होना बताया है |

वीओ-- काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता , राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ राज्य के प्रभारी डाक्टर पी. एल. पुनिया ने अपने बाराबंकी आवास पर अलग - अलग मुद्दों पर अपनी पार्टी की बात रखी | सुशान्त सिंह राजपूत केस के मामले में सप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब इस पर राजनीती बंद हो जाएगी , कोरोना और बाढ़ के मुद्दे पर भ्रष्टाचार की बात को भी पुरजोर ढंग से उठाया , यूपी में अपराध की गिरावट के आंकड़े पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए |

वीओ--डॉक्टर पुनिया ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सुप्रीम कोर्ट का सीबीआई से जांच करवाने का आदेश स्वागत योग्य है ापब तक इस मामले में बहुत राजनीती हुयी और अब निष्पक्ष कही जाने वाली संस्था सीबीआई से जांच होने जा रही है तो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जायेगा | रिया चक्रवर्ती ने भी सीबीआई का सहयोग करने की बात कही है और उन्होंने कहा है कि वह कभी सीबीआई का विरोध नहीं की है |

वीओ--यूपी में अपराध में कमी के आंकड़े पर डाक्टर पुनिया ने कहा कि यह लज्जाजनक है और यह बात कहते हुए शर्म नहीं आती है | लगातार बड़े और गम्भीर अपराध हो रहे है , अपराध दर्ज नहीं हो रहे हैं और कहते हैं कि अपराध में कमी आयी है | यह कहते हुए शर्म आनी चाहिय्रे |

वीओ--डाक्टर पुनिया ने कहा कि बाढ़ हो या कोरोना दोनों मामले में व्यापक रूप से भ्रष्टाचार हुआ है | आज कोई क्षेत्र नहीं जहाँ भ्रष्टाचार न हो और जबसे यह भाजपा की सरकार आयी है तबसे भ्रष्टाचार चरम पहुँचा पहुंचा है |

#Barabanki #PLPuniya #SushantSinghRajpoot

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS