We all have pores on the screen, whose job is to extract natural oil. But on some faces, these pores are quite big, which look bad, as well as due to the filth in them, problems like blackheads and pimples are seen. So today we will tell you very easy, cheap and only home-based recipes, with the help of which you can get rid of these big pores. Given below are some remedies, of which you can try any one.
हम सभी कि स्किन पर पोर्स होते हैं, जिसका काम होता है नेचुरल ऑयल को निकलना। मगर किसी-किसी के चेहरे पर यह पोर्स काफी बड़े नजर आते हैं, जो दिखने में तो खराब लगते ही हैं, साथ में इनमें गंदगी भर जाने की वजह से ब्लैकहेड्स व मुंहासे जैसी समस्या नजर आने लगती है। इसलिए आज हम आपको बेहद आसान, सस्ते और केवल घर में पाई जानी वाली ऐसी रेसिपीज बताएंगे, जिसकी मदद से आप इन बड़े पोर्स से छुटकारा पा सकती हैं। नीचे बताए गए कुछ उपाय हैं, जिनमें से आप किसी को भी ट्राय कर सकती हैं।
#Skincare #Skincaretips #Tipsforopenpores