MS Dhoni retired from international cricket on Saturday, former Pakistan pacer Shoaib Akhtar believes that the Prime Minister of India, Narendra Modi, might request the former India captain to feature in the postponed T20 World Cup next year.Dhoni is the only captain in the history of cricket to win all ICC trophies.
शोएब अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब एक्टिव हैं और वो लगातार अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट और क्रिकेटर्स को लेकर अपनी राय जाहिर करते रहते हैं। जब उन्हें पता चला कि धौनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है तो उन्होंने कहा कि माही में अब भी इतना दमखम है कि वो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो टी20 क्रिकेट खेल सकते थे और वो टी20 वर्ल्ड कप भी खेलने जा सकते थे।
#MSDhoni #ShoaibAkhtar #PMModi