जहरीली शराब के काले कारोबार का हुआ पर्दाफाश

Patrika 2020-08-19

Views 75

जहरीली शराब के काले कारोबार का हुआ पर्दाफाश
#AvaidhSarab #kalakarobar #jahrilisarab #pardafash #police
पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ल के निर्देशन में थाना धम्मौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने 7 अलग -अलग स्थानों पर दबिश देकर 7 लोगों संतोष कुमार यादव पुत्र राम प्रकाश निवासी बहलोलपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर , जवाहरलाल जायसवाल पुत्र शोभनाथ निवासी बनकेपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर , संगम लाल पुत्र बाबूलाल निवासी बंधुआकला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर ,अश्विनी उपाध्याय पुत्र कामरेड निवासी हसनपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर, आफताब जिलानी पुत्र गुलाम जिलानी निवासी मोहल्ला लाला का पुरवा शाहगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सुलतानपुर, विजय बहादुर पुत्र रामअधारी निवासी खौपुर थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर और प्रदीप पुत्र गंगाराम निवासी वादी का पुरवा, पिकौरा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर भिन्न भिन्न स्थानों से उनके कब्जों से अवैध नकली देशी शराब पावर हाउस ब्रान्ड (मसालेदार) कुल 62 पेटीयों में 2790 पौवा (क्वार्टर) कीमती लगभग 2 लाख 25 हजार रुपये तथा नकली शराब बनाने की सामग्री व उपकरण – क्यूआर कोड 350, लेबिल 400 , रंग 2 शीशी, खाली पौवा प्लास्टिक 225, ढक्कन 220, अपमिश्रित संदिग्ध एल्कोहल (पीपा में 10 ली0) , हाफ ड्रम प्लास्टिक 1, मग प्लास्टिक 2, कीप 2, पानी का पीपा प्लास्टिक 2 आदि सामान बरामद किया गया है ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS