ग्रेटर नोएडा में सेक्टर-148 के पास बने एनपीसीएल के सब स्टेशन में बुधवार सुबह साढ़े 6 बजे भीषण आग लग गई है। ट्रांसफार्मर्स पर आग लगी है, जिस पर काबू पाने की कोशिश दमकल की कई गाड़ियां कर रही है। एनपीसीएल का यह सब स्टेशन नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-148 में है। फिलहाल, आग बुझाने की कोशिश जारी है। एसओ के मुताबिक, फायर सर्विस की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है, रेस्क्यू कार्य चल रहा है। 80 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। आसपास की जगहों को खाली करा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि हालात सामान्य होने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है।