जयपुर की एक ममी चर्चा में आ गई है. ये ममी है जयपुर के अल्बर्ट हॉल की. दरअसल बाढ़ के कारण जयपुर में त्रासदी मची हुई है. जिसके कारण अल्बर्ट हॉल में भी पानी भर गया. कई एंटीक दस्तावेज पानी में डूब चुके हैं. करोड़ो के सामान खराब हो चुके हैं, लेकिन करीब 2300 साल पुरानी ममी को कर्मचारियों ने शीशा तोड़कर बचा लिया.