देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। सोमवार 55,079 नए मामले सामने आने के बाद इस घातक वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 27,02,742 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 876 कोरोना मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 51,797 हो गया. हालांकि देश में 19,77,779 लोग अभी तक कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 6,73,166. मरीजों का इलाज चल रहा है.