कोरोना काल में जहां जनता को परेशानी हुई है। वहीं, इस समय ने एकता की मिसाल भी कायम की है। बॉलीवुड में सोनू सूद ( Sonu Sood ) , अक्षय कुमार, नाना पाटेकर और सलमान खान जैसे कलाकार मदद के लिए आगे आए। सलमान ने तो बिना शोर—शराबे मानवीय दृष्टिकोण रखा। मैंने उन्हें सहायता करते हुए व्यक्तिगत रूप से देखा है। वैसे बीते दिनों बुरा दौर देखा लेकिन अब न्यू नॉर्मल के सहारे ही जीने की आदत डालनी होगी। सोशल डिस्टेंस रखे। मास्क पहनें। सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर खुद को मजबूत रखें। यह कहना है एक्टर पुनीत इस्सर ( Puneet Issar ) का। मंगलवार को गुलाबी शहर में हुए एक कार्यक्रम में पहुंचे।