स्वीटी के पिता डेल राम सेहरावत, दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर थे, लेकिन साल 2013 में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी. उनके पिता की इच्छा थी कि बेटी एक दिन IAS अफसर बने.स्वीटी ने बताया ये सफर मेरे लिए आसान नहीं था, क्योंकि विषय नए थे.. स्वीटी ने यूपीएससी की परीक्षा में 187वीं रैंक हासिल की.