जातरुओं को रोकने के लिए मसूरिया में लॉक डाउन
- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित
- आवागमन के हर मार्ग पर बैरिकेडिंग कर पुलिस तैनात
जोधपुर.
कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में धार्मिक स्थल बंद है। इसके बावजूद मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के दर्शन करने के लिए प्रतिदिन जातरू पहुंचे रहे हैं। जातरुओं के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मसूरिया को बफर व कंटेनमेंट जोन घोषित कर लॉक डाउन लगा दिया गया। आवाजाही वाले मार्गों पर पुलिस व होमगार्ड तैनात कर दिए गए हैं।
नगर निगम उपायुक्त व इंसीडेंट कमाण्डर अयूब खान की ओर से जारी आदेश के तहत मसूरिया में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया गया है। इसके तहत मसूरिया, मेघवाल बस्ती, वर्गी कॉलोनी, यूआइटी कॉलोनी, कुम्हारों की बगेची, बड़ले की टूटी, नट बस्ती, सुथारों की बगेची, शांति नगर, हरिजन बस्ती के आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
वहीं, श्रमिकपुरा, बलदेव नगर, पाल लिंक रोड व न्यू कोहिनूर के पीछे वाले क्षेत्र को भी कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया है।
पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग, पुलिस-होमगार्ड तैनात
सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) नीरज शर्मा ने बताया कि पुलिस व प्रशासन ने पूरे मसूरिया क्षेत्र में बैरिकेडिंग करवा दी। हर गली व रोड को बल्लियां लगाकर बंद कर दिया गया। पुलिस व होमगार्ड तैनात किया गया है।