योगी सरकार में नहीं मिल रहा न्याय, 2 साल से भटक रहे लोग, दबंग के हौसले बुलंद

Bulletin 2020-08-18

Views 4

ग्रामीणों ने बताया कि दबंग हरीश चंद्र ने सरकारी खड़ंजे पर मिट्टी डालकर के रास्ता बंद कर दिया है। जब इसका विरोध राजेश शर्मा, रमा दीक्षित सुनील मिश्रा श्री नारायण तिवारी व मोहल्ले वालों ने किया तो हरीश चंद्र, उनके लड़के व बहू ने गंदी-गंदी गालियों का प्रयोग किया और कहा जहां जाना हो जो करना हो कर लो हम मिट्टी नहीं हटाएंगे। यह मामला 2 वर्षों से लगातार चलता चला रहा है। मोहल्ले वालों को आवागमन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजेश शर्मा ने बताया 2 वर्ष पूर्व इसमें बहुत बड़ा विवाद हुआ था। जिसमें ग्राम प्रधान, के द्वारा सुलभ शौचालय का कार्य कराया जा रहा था तभी रास्ते मे मजदूरों को समान ले जाने में उनकी ट्राली फस गयी तभी प्रधान ने मजदूरों को लेकर के मिटटी हटाना शुरू कराया। तभी दबंग हरीश चंद्र पुत्र राम अवतार, अरुण तिवारी पुत्र हरीश चंद, सर्वेश तिवारी पुत्र हरीश चंद्र व हरीश चंद्र की दोनों बहुएं उनकी पत्नी ने छत से ईट पत्थर चलाने लगी। जब प्रधान ने देखा की मामला संगीन हो रहा तो इसकी शिकायत गंगाघाट थाने में की तब पुलिस ने दबंग के खिलाफ कार्यवाही की दूसरे दिन दबंग की पत्नी प्रधान के पास पहुंची और कहा कि ठीक है मिट्टी हटवा लो हम सहमत हैं लेकिन हमारे आदमी को छुड़वा लो दूसरे दिन प्रधान ने मिट्टी हटाई और उसके 5 महीने बाद फिर दबंग हरीश चंद्रन मिट्टी डालकर रास्ता बंद कर दिया तब से दबंग के हौसले और बुलंद हैं। रमा दीक्षित ने बताया कि मैं आशा बहू हूं और मेरी स्वच्छता समिति भी है। मैं उसकी सदस्य भी हूं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS