मामूली विवाद पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम

Patrika 2020-08-18

Views 107

जनपद मुज़फ्फरनगर में थाना रामराज क्षेत्र के गांव पुट्ठी इब्राहीमपुर में उस समय कोहराम मच गया जब पत्नी से हुए मामूली विवाद के चलते एक 30 वर्षीय युवक ने घर के बरामदे की छत में लगे कुंडे में फंसी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली जिसे परिजन आनन-फानन में लेकर मवाना के एक प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे जंहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
दरअसल मामला थाना रामराज क्षेत्र के गांव इब्राहिम पुर पुट्ठी के है जंहा गांव निवासी 30 वर्षीय युवक इकरार पुत्र इस्लामुद्दीन गांव में ही मजदूरी का कार्य करता था। रविवार को इकरार का किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया था। इसी विवाद के चलते सोमवार की सुबह इकरार ने अपने घर के बरामदे की छत में लगे कुंडे में फांसी लगा ली। सूचना पर पुलिस व युवक के अन्य परिजन मौके पर पहुचे और उसे फांसी के फंदे से उतारकर आनन फानन में मवाना डॉक्टर के यहा ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि गृह क्लेश के चलते युवक की पत्नी ने उसकी फांसी लगाकर हत्या की है । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ रामराज सतेंद्र नागर का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में अभी तहरीर नही आई है। तहरीर आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS