जोधपुर। कहते हैं होनी को कोई नहीं टाल सकता। जोधपुर के 59 वर्षीय अशोक माथुर की ही जिंदगी देख लो। मौत इनका इंतजार कर रही थी। जैसे ही ये किसी ना किसी बहाने करीब पहुंचे तो पलक झपकते ही जिंदगी छिन गई। पूरा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसने भी वीडियो उसकी रूह कांप उठी।