ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कोट टोल प्लाज़ा के पास से दस टायरा ट्रक से रुई की आड़ तस्करी कर ले जाई जा रही 191 पेटी अवैध शराब पकड़ा है। पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। शराब की सप्लाई बिहार के पटना में किया जाना था।
तस्वीरों में दिख रहे दस टायारा ट्रक में रुई के बोरो के पीछे छिपा कर रखी इन पेटियों में अवैध इंग्लिश शराब भरी है। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया की कोतवाली दादरी पुलिस ने टोल प्लाजा लुहारली के पास से दौराने चैकिंग एक ट्रक 10 टायरा को चेकिंग हेतु रोका गया तो ड्राइवर ने बताया कि इसमें कॉटन भरा हुआ है, संदिग्ध प्रतीत होने पर ट्रक त्रिपाल को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें कॉटन की आड़ में अवैध शराब एपिसोड ब्रांड की बोतलों की 101 पेटी और क्रेजी रोमियो ब्रांड की बोतलों की 90 पेटी भरी हुई पाई गई।
#Noida #Taskar #Sharab