सुलतानपुर में तीन लाख कैश के साथ बाइक की चाभी भी लेकर लुटेरे हुए फरार
#lockdown #coronavirus #corona #police #3 lakh cash #looter
वाइक सवार तीन बदमाशों ने तीन लाख रूपये से भरा बैग छीनकर हुए फरार । सौ नम्बर हुई फेल । फोन करने के आधे घण्टे के बाद पहुंची डॉयल 100 पुलिस। घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर की है।मोहित श्रीवास्तव जोगीबीर अरुण होटल के पास से यूजनिक्स मेडीसाइन्सेश प्रा0लिमिटेड से बैंक आफ इण्डिया में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे ।