धोखाधड़ी के कई मामलों में तीन साल से फरार चल रहे अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर निदेशक गिरफ्तार

Patrika 2020-08-18

Views 126

नोएडा के सेक्टर सेक्टर-20 पुलिस ने धोखाधड़ी के कई मामलों में तीन साल से फरार चल रहे अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के एक और निदेशक को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-20 सहित एनसीआर के कई शहरों में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एक इनपुट आधार पर पुलिस ने अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के निदेशक रतन विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया है। रतन के खिलाफ सेक्टर-20 थाना में वर्ष 2017 में धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज हुए थे। वह पिछले तीन साल से फरार था। अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक अतुल गुप्ता, विकास सहित अन्य आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वर्ष 2013 में ग्रेटर नोएडा के टेक जोन-6 में अर्थ टाइटेनियम नाम से प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। ग्रेटर नोएडा स्थित गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के पीछे यह प्रोजेक्ट था। इस जमीन पर अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निर्माण कार्य करना था। अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर की तरफ से इस पर कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया। धोखाधड़ी के मामलों में कंपनी के पांच निदेशक भी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। इन पर अदालतों में मुकदमे चले रहे हैं।

#Noida #AropiGiraftar #Dhokadhadi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS