Shahzad Ali, a social activist from Shaheen Bagh, who has been the center of protest and protest against the Citizenship Amendment Act (CAA), has joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Shehzad Ali used to attack the Modi government in a sit-in protest against the CAA in Shaheen Bagh. And now he joined BJP with hundreds of supporters.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं. शाहीन बाग में सीएए के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन में शहजाद अली मोदी सरकार पर हमला करते थे. और अब वह सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिए हैं.
#Delhi #ShaheenBaghCAA #ShehzadAli