DataMail Email Address In Indian Language : हिंदी, गुजराती, मराठी के बाद अब कन्नड़ भाषा में भी ई—मेल की सुविधा

Patrika 2020-08-17

Views 1

अब कर्नाटक ( Karnataka ) के लोग अपनी कन्नड़ भाषा ( Kannada language ) में भी ई—मेल आईडी बना सकेंगे। ई—मेल कर और प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए जयपुर की आईटी फर्म डेटा एक्सजेन टेक्नोलॉजी ने मेड इन इंडिया सर्वर 'डेटामेलडॉटइन' पर कन्नड़ भाषा में सुविधा शुरू कर दी है। ई—मेल सर्विस ( email service ) में भाषा की बाधा को तोड़ते हुए अभी तक अरेबिक, रशियन, चाइनीज, जापान, थाई, कोरियन सहित गैर अंग्रेजी भाषा में 15 भारतीय भाषाओं में ई—मेल शुरू हो चुकी है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS