शाजापुर जिले में 15 से 31 अगस्त 2020 तक वृक" /> शाजापुर जिले में 15 से 31 अगस्त 2020 तक वृक"/>
शाजापुर जिले में 15 से 31 अगस्त 2020 तक वृक्षारोपण किये जाने के लिए "ग्रीन शाजापुर" अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में रोपित पौधों पर क्यूआर कोड जारी होगा, जिससे पौधे की ट्रेकिंग की जा सकेगी। रोपित पौधे की स्थिति की जानकारी पौधारोपण करने वाले को भी मिलेगी। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि अभियान के दौरान निर्धारित अवधि में सभी विभाग प्रमुखों द्वारा अपने-अपने ग्राम स्तर के अधिकारियों के माध्यम से शासकीय भूमि/निजी भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किये जाने एवं अपने कार्य क्षेत्र में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाकर समस्त जिला अधिकारियों को सूचित भी किया जा चुका है। अभियान के दौरान रोपित किये गये पौधों पर क्यू.आर. कोड जारी होगा जिससे उक्त पौधे की ट्रेकिंग भी की जा सकेगी, जिससे स्वयं भी देख सकते हैं। क्यू.आर. कोड के लिए अपने एण्ड्राईड मोबाईल फोन से प्ले स्टोर के माध्यम से "GreenGENE" नाम की एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगी। एप्लीकेशन के पश्चात Generate QR Code पर जाकर QR Code जनरेट कर सकते हैं। जनरेट कोड पर जाकर रेट 0 देखते हुए Buy Now करना होगा। तत्पश्चात MY QR Code Option पर जाकर QR Code Display होंगे, उसमें से एक QR Code को क्लिक कर जो पेड़ लगाया जा रहा हैं उसकी डिटेल जानकारी भरने के पश्चात लगाये गये पौधे की फोटो क्लिक कर अपलोड करने हेतु सबमिट करना होगा।