कच्ची दीवार गिरने से महिला की मौत। नल से पानी भरने के समय हुआ हादसा, सीएचसी में इलाज के लिये ले गये थे परिजन। अस्पताल की लापरवाही घण्टों ठेलिया पर पड़ा रहा शव। नही मिला स्ट्रेचर। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। थाना रामनगर के ग्राम भरसवा का है मामला।