10 गुना ज्यादा संक्रामक है कोरोनावायरस की नई Maleshiyan किस्म D614G

Webdunia 2020-08-17

Views 2

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। इस बीच मलेशिया में वायरस के ऐसी किस्म की खोज हुई है, जो सामान्य से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है।

मलेशिया में जांचकर्ताओं को नए टाइप के इस वायरस का पता चला है। इसे डी 614 जी (D614G) के नाम से जाना जाता है।

जांचकर्ताओं का दावा है कि यह किस्म सामान्य 10 गुना ज्यादा संक्रामक है।

अमेरिका के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. फौसी के मुताबिक इस म्यूटेशन से कोरोनावायरस का प्रसार और तेजी से हो सकता है।



मलेशियाई स्वास्थ्य विभाग के डॉयरेक्टर जनरल नूर हिशाम अब्दुल्ला के मुताबिक कोरोनावायरस के नए म्यूटेशन के डरावने परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

इससे अभी तक वैक्सीन बनाने और म्यूटेशन को रोकने के लिए विकसित की गई तकनीकी भी फेल हो सकती है।

खबरों के अनुसार ऐसे मामलों की शुरुआत एक मलेशियाई रेस्टोरेंट मालिक के भारत से लौटने के बाद 14 दिन के आवश्यक क्वारंटाइन अवधि को तोड़ने से शुरू हुई।

व्यक्ति को क्वारंटाइन के नियम तोड़ने के लिए 5 महीने की सजा और जुर्माना लगाया गया।

फिलीपींस से लौटने वाले एक समूह में भी कोरोनावायरस का ऐसा टाइप पाया गया।

यहां 45 लोगों में से 3 के अंदर कोरोना का यह टाइप पाया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS