ढेहर का बालाजी स्थित एसवीएम स्कूल के बाहर प्रदर्शन
हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान और अभिभावकों ने की स्कूल के खिलाफ नारेबाजी
फीस माफ किए जाने की मांग
सीकर रोड पर ढेहर के बालाजी स्थित एसवीएम स्कूल के बाहर सोमवार को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया।उनका कहनाथा कि कोविड १९ के कारण स्कूल बंद हैं एेसे में काम धंधे अभी सुचारू रूप से नहीं चलने के कारण आर्थिक मंदी छा रही है और वह समय पर फीस नहीं भर पा रहे। अभिभावकों ने मांग की कि कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थतियों को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन बच्चों की फीस माफ करे साथ ही उनकी ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जाए। अभिभावकों का कहना था कि जिन बच्चों के अभिभावकों ने फीस दे दी है उनके बच्चों की ऑनलाइन क्लास चल रही है जबकि शेष को इससे वंचित रखा जा रहा है। स्कूल प्रशासन भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहे हैं जो सही नहीं है।