मामूली बात पर हुई कहा-सुनी में अधेड़ की ली जान

Patrika 2020-08-17

Views 59

मामूली बात पर हुई कहा-सुनी में अधेड़ की ली जान
#lockdown mamulibaat #adhedki jaan #police
दरसल घटना अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मजरे उत्तरगाँव की है।जहां पर श्रीपाल पासी बीती रात्रि 8 बजे बाजार से सब्जी लेकर घर वापस आ रहा था।मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि गाँव के ही बलवंत गुप्ता पुत्र स्वर्गीय गनेश गुप्ता लाठी डंडों से श्रीपाल को मारने पीटने लगे।और जब तक आसपास के लोग बचाव में आते आरोपी ने जमकर पिटाई कर दी।जिससे युवक श्रीपाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिन्हें परिवारवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS