बाराबंकी पुलिस क्लब अब बना शानदार गेस्ट हाउस, एडीजी जोन लखनऊ ने किया उद्घाटन
#lockdown #coronavirus #police guest house #udghatan #adgzonelucknow
बाराबंकी जिले का पुलिस क्लब जो बिल्कुल जर्जल हालत में पहुंच चुका था उसका जिले के एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी और उनकी टीम के द्वारा जीर्णोधार करवाया गया। जिसके बाद यह क्लब आज एक शानदार गेस्ट हाउस के रूप में तैयार हो चुका है। इस नवनिर्मित पुलिस क्लब का आज अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन एसएन साबत ने फीता काटकर उदघाटन किया। वहीं इस पुलिस क्लब की दुर्दशा का मामला यहां ट्रांसफर के बाद रहने आए इंस्पेक्टर दर्शन यादव ने उठाया था। उनके प्रयासों को भी आज सफलता मिली है अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन ने भी इसकी प्रशंसा की।