जमीन के विवाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या

Patrika 2020-08-16

Views 134

प्रतापगढ़. यूपी के प्रतापगढ़ में डबल मर्डर (Double Murder in Pratapgarh) से सनसनी फैल गर्इ। जमीन के विवाद में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या (Father and Son Beaten to Death) का मामला सामने आया है। जमीन के विवाद को लेकर पंचायत में दोनों की हत्या कर दी गर्इ। डबल मर्डर की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने हलका प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थानान्तर्गत शेखूपुर गांव में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या (Father and Son Beaten to Death) कर दी गर्इ। जानकारी के मुताबिक दयाशंकर मिश्रा व चन्द्रमणि मिश्रा के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। इसी विवाद के निस्तारण को लेकर एक वकील की मध्यस्थता में गांव में ही दोनों पक्षों में पंचायत करायी जा रही थी। पंचायत के दौरान ही बात बिगड़ गर्इ आैर दोनों पक्षों में लाठी डंडे से मारपीट हो गर्इ। जमकर हुर्इ मारपीट में दयाशंकर आैर उनका पुत्र आनंद मिश्रा आैर दूसरे पक्ष के चन्द्रमणि मिश्रा घायल ह गए। बिना पुलिस को सूचित किये ही परिजन तत्काल घायलों को इलाज के लिये अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान एक ही पक्ष के दयाशंकर मिश्रा व उनके पुत्र आनंद मिश्रा की मौत हो गर्इ। उधर दूसरे पक्ष से घायल चन्द्रमणि मिश्रा की हालत गंभीर बनी हुर्इ है, जिसके चलते उन्हें आगे के इलाज के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना के बाद चन्द्रमणि मिश्रा के पुत्र राजेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है।

#PratapGarh #JaminiVivad #Marpit

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS