अभिभावकों का दर्द छलका , शिक्षा संकुल पर हुए एकजुट

Patrika 2020-08-16

Views 259

स्कूल नहीं तो फीस नहीं मुद्दा ...

अधिकारियों को गुलाब दिया
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प कर सद्धबुद्धि की प्रार्थना की
कोविड के दौरान आर्थिक मार से त्रस्त जनता अब सड़कों पर उतरकर अपनी गुहार लगा रही है। इसी के तहत नो स्कूल नो फीस नो ऑनलाइन क्लास की मांग को लेकर राजधानी के विभिन्न स्कूलों के अभिभावक प्रतिनिधियों ने अपना दर्द शालीनता एवं शांति के साथ जेएलएन मार्ग स्थित शिक्षा संकुल पर बयां किया।
संयुक्त अभिभावक समिति जयपुर की ओर से अभिभावक एकता रैली का आहन किया गया था। मौके पर पुलिस औरआयोजकों के मध्य हुई बातचीत के बाद समिति ने पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया और पांच सदस्य गांधी सर्किल तक गए, जहां समिति के पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर निजी स्कूलों को सद्धबुद्धि मिलने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर संयुक्त अभिभावक परिषद के सयोजक सुशील शर्मा, महामंत्री मनीष विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष संजय गोयल, प्रवक्ता अरविंद अग्रवाल, ईशान शर्मा, मनोज शर्मा, मीडिया सयोजक अभिषेक जैन बिट्टू, आशिफ़ा, जवाहर शर्मा, नरेश जैन, सर्वेश मिश्रा, चन्द्र मोहन गुप्ता, मनीष जैन,अंजना शर्मा, दौलत शर्मा, अमृता सक्सेना ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को गुलाब का फूल दे सरकार तक अभिभावकों का दर्द पहुंचाने का निवेदन किया।
महात्मा गांधी की फोटो के साथ नो स्कूल नो फीस के पर्चे लिए अभिभावक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बिना एक भी नारा लगाए अपना दर्द बयां करते नजर आए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS