मुठभेड़ में 25 हजार इनामी बदमाश को लगी गोली

Patrika 2020-08-16

Views 12

मेरठ। पुलिस मुठभेड़ में छैमार गिरोह का शातिर इनामी बदमाश दो साथियों के साथ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। इस छैमार गिरोहा का एनसीआर में जबरदस्त आतंक था।
एसएसपी अजय साहनी के अनुसार थाना जानी प्रभारी अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। चेंकिग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने एक बाइक पर आते हुए तीन लोगों को रूकने का इशारा किया। इस पर तीनों युवकों ने चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस दल द्वारा बचाव में की गई फायरिंग में दो युवकों के पैर में गोली लगी। जबकि तीसरा बाइक से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने तीनों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए घायल बदमाश छैमार गिरोह के सदस्य निकले। जो कि एनसीआर में लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने गत 25 अप्रैल की रात ग्राम रसूलपुर धौलडी में सतेन्द्र कुमार गुप्ता व उसकी पत्नी सरिता की हत्या कर सोने चाँदी के जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्तों गत 15 अगस्त को लूटी गयी चाँदी के साथ पकड़ा है। अभियुक्तगण लूटी गयी चाँदी को कस्बा सिवालखास में बेचने जा रहे थे। पुलिस मुठभेड के दौरान रिहान उर्फ करीम खान उर्फ अमरीश पुत्र गय्यूर उर्फ मौहम्मद कासिम छैमार निवासी खाना बदोशडेरा ताहरपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद तथा उसके अन्य दो साथी अब्दुल उर्फ सलमान उर्फ प्रधान पुत्र नूर हसन छैमार निवासी पीपल साना थाना भोजपुर मुरादाबाद हाल बाबा भट्टा मोमदाबाद मुरादनगर गाजियाबाद, मोहसिन उर्फ रुब्बान पुत्र मुन्ना छैमार निवासी पीपल साना थाना भोजपुर मुरादाबाद हाल पता बाबा भट्टा मोहमदाबाद मुरादनगर गाजियाबाद को मेरठ बागपत रोड ग्राम रसूलपुर धौलडी मोड से गिरफ्तार है। इनके कब्जे से लूटी गये चाँदी के आभूषण एक किलो व 290 ग्राम तथा एक बाइक चोरी की बरामद हुई है। अभियुक्त रिहान पर जनपद मुरादाबाद से 25 हजार रूपये का व जनपद हरिद्वार थाना कलियल व कनखल से 5 हजार का ईनामी है। अभियुक्तगणों के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।

#Meerut #Muthbhed #PoliceEncounter

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS