भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र का उद्घाटन

Patrika 2020-08-16

Views 142


सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक ने किया उद्घाटन
सार्थक मानव कुष्ठाश्रम करेगा संचालित
रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन कर रहा है मदद

सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर का कहना है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राजधानी को भिक्षुक मुक्त करने के लिए विभाग प्रयासरत है और इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र की शुरुआत की जा रही है। मानसरोवर सेक्टर ११ स्थित सामुदायिक केंद्र में इसे शुरू किया जा रहा है। रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन की ओर से भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर उन्हों ने कुष्ठाश्रम और क्लब की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने अमरूद का पौधा लगाया। इस दौरान पुनर्वास केंद्र समिति के वाइस चेयरमैन नीरज लुहाडि़या का कहना था कि रोटरी क्लब हमेशा से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करता आ रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत क्लब ने इस केंद्र के संचालन के लिए सार्थक मानव कुष्ठाश्रम को कुछ सामान उपलब्ध करवाया है। उद्घाटन अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन के अध्यक्ष डॉ.प्रमोद जैन सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS