सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक ने किया उद्घाटन
सार्थक मानव कुष्ठाश्रम करेगा संचालित
रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन कर रहा है मदद
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर का कहना है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राजधानी को भिक्षुक मुक्त करने के लिए विभाग प्रयासरत है और इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र की शुरुआत की जा रही है। मानसरोवर सेक्टर ११ स्थित सामुदायिक केंद्र में इसे शुरू किया जा रहा है। रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन की ओर से भिक्षुक गृह और पुनर्वास केंद्र के उद्घाटन अवसर पर उन्हों ने कुष्ठाश्रम और क्लब की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने अमरूद का पौधा लगाया। इस दौरान पुनर्वास केंद्र समिति के वाइस चेयरमैन नीरज लुहाडि़या का कहना था कि रोटरी क्लब हमेशा से सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करता आ रहा है। इसी प्रक्रिया के तहत क्लब ने इस केंद्र के संचालन के लिए सार्थक मानव कुष्ठाश्रम को कुछ सामान उपलब्ध करवाया है। उद्घाटन अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर सिटिजन के अध्यक्ष डॉ.प्रमोद जैन सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।