जुर्माना अदा न कर पाने पर सजा काट रहे 3 कैदियों को किया गया रिहा
#lockdown #coronavirus #corona #kaidi #jurmana #riha
स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी के प्रयास से विभिन्न मामलों में जिला जेल में सजा काट रहे ऐसे 3 कैदियो को जेल से रिहा किया गया जो अपनी सजा पूरी कर चुके थे लेकिन जुर्माना न भर पाने की बजह से रिहा नही हो पा रहे थे। नारायणी ट्रस्ट के संचालक मनीष यादव और बीरू भदौरिया और शिशुपाल भदौरिया के द्वारा इन कैदियो का जुर्माना भर कर इनको जेल से रिहा कराया गया। जेल प्रशासन और रिहा हुए कैदियो ने इन समाज सेवियों का शुक्रिया अदा किया। जेल अधीक्षक राज किशोर ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के प्रयास से और समाजसेवियों के सहयोग से सजा पूरी कर चुके उन कैदियो को रिहा किया गया है जो जुर्माना अदा नही कर पा रहे थे। इसके लिये उन्होंने समाज सेवियों का धन्यवाद ज्ञापित किया