ENG vs PAK,2nd Test : Manjrekar praises Mohammad Rizwan for his brilliant fifty

Views 477

Sanjay Manjrekar on Saturday heaped praise on "all-weather" batsman Mohammad Rizwan for his gritty half-century on Day 2 of second Test against England in Southampton. Rizwan on Friday guided Pakistan to a respectable total amid the middle order collapse witnessed by the Azhar Ali-led side. Manjrekar hailed Rizwan's gutsy innings and said the variety of shots makes the right-handed cricketer an "all-weather" batsman.

मोहम्मद रिजवान, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक ठोककर इस बल्लेबाज ने अपनी जगह लगभग टीम में पक्की कर ली है. आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतक ठोक दिया. 2011 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में पचासा जड़ने वाले वो पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बने. इतना ही नहीं, इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की लाज बचाई और उसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने से बचा लिया. वो एक छोर संभाले खड़े रहे और दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन बनाकर नाबाद लौटे.

#SanjayManjrekar #Rizwan #ENGvsPAK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS