बोर्ड परीक्षाथियों को नंबर बढ़ाए जाने का झांसा

Patrika 2020-08-15

Views 24


फेल से पास करवाए जाने का मिल रहा आश्वासन
राजस्थान बोर्ड ने किया परीक्षार्थियों को आगाह
एेसे किसी झांसे में न आए
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षार्थियों को पिछले कुछ समय से उनके नंबर बढ़ाए जाने के साथ ही फेल से पास करवाने का आश्वासन दिए जाने के फोन कॉल आ रहे हैं। साथ ही इस काम के लिए उनसे धनराशि की मांग भी की जा रही है। मामला सामने आने के बाद बोर्ड ने परीक्षार्थियों को आगाह किया है कि वह एेसे किसी भी झांसे में न आएं। बोर्ड एेसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करवा रहा है।

एेसे सामने आया मामला
जानकारी के मुताबिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपी के पुर्नमूल्यांकन के लिए आवेदन किया था। एेसे ही कुछ परीक्षाथियों के पास मोबाइल नम्बर 7044403825, 9748053348 और 8207043061 से फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि ÓÓवो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बोल रहा है और संवीक्षा में उसके अंक गारन्टीड बढ़वा देगा इसके एवज में उसे कुछ धनराशि एक बैंक के विशेष खाते में जमा करानी होगी। एेसे में इन परीक्षार्थियों ने इस पूरे प्रकरण की जानकारी बोर्ड कार्यालय को दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS