अभ्यार्थियों से रुपए एेंठने का बड़ा मामला सामने आया
विभागाध्यक्ष ने उठाया कड़ा कदम
प्री डीएलएड परीक्षा 2020 के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर युवा अभ्यार्थियों को बरगलाने और रुपए ऐंठने का बड़ा मामला सामने आया है। इसे लेकर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा प्री डीएलएड परीक्षा 2020 से सम्बन्धित फर्जी वेबसाइट एवं फेसबुकर पेजेज बनाने का मामला सामने आने के बाद तत्काल कड़ा कदम उठाकर जिला शिक्षा अधिकारी विधि, प्रारम्भिक शिक्षा, जयपुर को पुलिस की साईबर सेल में एफआईआर दर्ज करवाकर कार्यवाही करवाने के निर्देश दिए गए हैं।