बरसात ने तोड़ा रिकॉर्ड , जयपुर में 1959 के बाद सबसे भारी बारिश

Patrika 2020-08-14

Views 135


61 साल में दूसरी भारी बारिश
1959 में 16 अगस्त को 188.4 एमएम बारिश हुई थी
आज हुई 7.2 इंच बरसात

राजधानी जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में हुई बरसात से आज 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी जयपुर में छह घंटे में 7.2 इंच (184) मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। इससे पहले राजधानी में 1959 में 7.41 इंच यानी (188.4) मिमी बरसात दर्ज हुई थी, वहीं 22 अगस्त 2012 को 6.69 इंच (170.1) मिमी और 9 अगस्त 2014 को 3.87 इंच यानी (98.4) मिमी बरसात राजधानी में हुई थी। लेकिन इतनी बरसात 24 घंटों में रिकॉर्ड की गई थी। वहीं आज राजधानी में जो बरसात रिकॉर्ड की गई है वह मात्र छह घंटे में हुई है।
जयपुर एयरपोर्ट पर 102.6 एमएम पानी
आपको बता दें कि बरसात की शुरुआत गुरुवार रात से हुई थी फिर आज सुबह एक बार फिर पानी बरसना शुरू हो गया। सुबह तकरीबन 9 बजे मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। न केवल राजधानी जयपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी मूसलाधार बरसात रिकॉर्ड की गई है। जयपुर एयरपोर्ट पर दोपहर ढाई बजे तक 102.6 एमएम बरसात हुई जबकि कलेक्ट्रेट पर 184 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS