Chennai Super Kings (CSK) skipper MS Dhoni was spotted arriving at the airport in his car as he left for Chennai to join the rest of the squad for the six-day conditioning camp ahead of his side's departure to UAE for the Indian Premier League (IPL) 2020.
टीम इंडिया के विकेटकीपर और आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी रांची से चेन्नई रवाना हो चुके हैं. शुक्रवार को धोनी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां वो पीली टीशर्ट पहने दिखे. साथ ही उन्होंने मास्क लगाया हुआ था. बता दें गुरुवार को धोनी की कोरोना रिपोर्ट आई थी, जिसमें वो नेगेटिव पाए गए थे. चेन्नई रवाना होने से पहले धोनी ही नहीं सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य था.
#MSDhoni #Ranchiairport #IPL2020