Sushant case: Varun Dhawan, Ankita Lokhande & other celebs come out in support of CBI probe. It's been two months today since Bollywood actor Sushant Singh Rajput left for his heavenly abode. The Chhichhore actor passed away on June 14 at his Bandra residence. Since then, his family and fans have been demanding for a CBI inquiry into his death case.
सुशांत की मृत्यु ने एंटरटेनमेंट जगत को दो गुटों में बांट दिया है। इंडस्ट्री का एक तबका चुप है तो दूसरा तबका लगातार सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। वहीं सुशांत के फैंस चाहनेवाले, करीबी दोस्त और परिवारवाले लगातार सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने इस मामले में बेबाक होकर अपनी राय रखी है और सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए सीबीआई जांच की गुजारिश कर रही है।
#VarunDhawan #SushantSinghRajput #AnkitaLokhande