After a rather unpleasant experience at a second stint at power in Maharashtra last year, former chief minister Devendra Fadnavis is all set to make a comeback into limelight. The Bharatiya Janata Party is all set to hand over the all-important charge for BJP’s election strategising for Bihar to the 50-year old Fadnavis. Buzz has been growing about Fadnavis’ elevated role after he chaired a core committee meeting of the BJP’s Bihar unit on Thursday via videoconference.
सुशांस सिंह राजपुत केस को बीजेपी बिहार चुनाव में भुनाने के मूड में है. यही वजह है कि पार्टी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार चुनाव में अहम जिम्मेदारी देने का फैसला लिया है। सूत्रों के मुताबिक, फडणवीस को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जिसका ऐलान पार्टी की ओर से अगले दो से तीन दिन में किया जा सकता है। पार्टी के दिग्गज नेता भूपेंद्र यादव के साथ देवेंद्र फडणवीस भी बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाने का काम करेंगे।
#DevendraFadnavis #BiharElection #SushantSinghRajput #OneindiaHindi